समझदारी की दाद देनी पड़ेगी, दोनों हाथ ना होने के कारण, शख्स ने शरीर के इस अंग पर लगवाई वैक्सीन

एक तरफ देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैली हुई हैं, लोग इस डर में वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं कि कहीं बीमारी से ज्यादा परेशानी उन्हें वैक्सीन से न हो जाए. लेकिन कुछ लोग अपने साहस और समझदारी से बाकी लोगों के लिए प्रेरणा भी बन रहे हैं, ऐसी ही एक प्रेरणा दी है चाईबासा के गुलशन लोहार ने.

गुलशन लोहार के दोनों हाथ नहीं हैं. लेकिन उनमें हिम्मत इतनी है कि उन्होंने एक जागरूक नागरिक होने का उदाहरण पेश किया है. गुलशन लोहार के दोनों हाथ नहीं हैं तो उन्होंने अपनी जांघ पर वैक्सीन लगवाई है. जिसे देखकर आसपास मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों ने भी उनकी तारीफ़ की है.

मंगलवार के दिन जब गुलशन लोहार कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे तो डॉक्टर असमंजस में पड़ गए कि वैक्सीन कहां पर लगवाएं क्योंकि गुलशन के दोनों ही हाथ नहीं हैं, और कोरोना वैक्सीन सबके हाथों पर ही लगाई जा रही है. इस पर गुलशन ने स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि वे उसकी जांघ पर वैक्सीन लगा दें, यही काम फिर डॉक्टरों ने किया.

डॉक्टरों ने उनकी जांघ पर वैक्सीन लगा दी. टीका लेने के बाद गुलशन ने बताया कि उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है. जो लोग अफवाहों के कारण वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं वे सब वैक्सीन लगवाएं. तभी हम कोरोना महामारी से पर विजय हांसिल कर पाएंगे.

मौके पर मौजूद डॉ. नरेन्द्र सुम्ब्रई ने कहा कि कोरोना रोधी टीका सुरक्षित है, हर नागरिक को अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लेनी चाहिए. दोनों हाथों से दिव्यांग गुलशन लोहार ने कोविड वैक्सीन का टीका लेकर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश की है. हाथ के बजाय उन्हें पैर के जांघ पर टीका दिया गया है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com