मोदी आज शाम सभी मंत्रालयों के सचिवों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी की ये मुलाकात सचिवों का एजेंडा तय किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कई मंत्री भी इस बैठक में शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री के रूप में अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी पीएम मोदी लगातार सरकारी अफसरों से मुलाकात करते रहे थे। लिहाजा पीएम के दूसरे कार्यकाल में भी उम्मीद जताई जा रही है कि वो नौकरशाही के साथ वैसे ही संबंध बनाकर रखेंगे।