सब इंस्पेक्टर बहु ने लात-घूंसों से पीटा सेवानिवृत DGP सास को, पुलिस की जांच शुरू

मध्य प्रदेश पुलिस की एक सेवानिवृत महिला अफसर ने सोमवार को आरोप लगाया कि उसकी सब इंस्पेक्टर बहू ने पारिवारिक विवाद में उसके साथ मारपीट की और उसे दांतों से काटकर घायल कर दिया. सब इंस्पेक्टर ने अपनी सास और ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप भी लगा दिया है.

इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ एक-दूसरे की रिपोर्ट पर आपराधिक मामले दायर कर दिए हैं और पुलिस अधीक्षक मोहम्मद यूसुफ कुरैशी ने संवाददाताओं को बताया, ”लसूडियाक्षेत्र में रहने वाली सेवानिवृत पुलिस उपाधीक्षक प्रभा सिंह चौहान की रिपोर्ट पर सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा (IPC)323, 294 और अन्य सम्बद्ध कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.”

इस मामले में उन्होंने बताया कि सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर सेवानिवृत्त डीएसपी के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 498-ए (किसी स्त्री के पति या पति के नातेदार द्वारा स्त्री के प्रति क्रूरताके तहत मामला दर्ज किया गया है और कुरैशी ने कहा, ”हम आरोपों की जांच के बाद दोनों मामलों में उचित कदम उठाएंगे.” इस मामले में उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि ”बाणगंगा पुलिस थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर श्रद्धा सिंह पंवार और उसके पति अभिषेक के बीच पारिवारिक कलह चल रही है.

सब इंस्पेक्टर ने अपने पति पर आरोप लगाया है कि वह अक्सर शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है.” वहीं सेवानिवृत्त डीएसपी प्रभा सिंह चौहान ने मीडिया को अपने घाव दिखाते हुए कहा, ”मेरी सब इंस्पेक्टर बहू श्रद्धा रविवार देर रात दरवाजा खटखटाकर मेरे घर में घुसी. उसने मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए मुझे लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया. मेरी बहू ने दांतों से मुझे हाथों पर काटा. इस दौरान मेरी बहू के साथ उसकी मां और बहन भी थी.”

वहीं इस मामले में उन्होंने यह भी कहा कि ”उनकी सब इंस्पेक्टर बहू और उसके रिश्तेदारों ने उनकी गर्भवती बेटी के साथ भी मारपीट की.” इस मामले में अब जांच जारी है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com