मुंबई। दुनिया की सबसे वजनी महिला का वजन आधा करने वाले डॉक्टर पर मरीज ईमान की बहन का आरोप है कि डॉक्टर लकड़ावाला झूठे हैं। मरीज की बहन ने कहा कि लाने से पहले डॉक्टर लकड़ावाला ने जो वादे किए थे वो सारे झूठे हैं। शाइमा ने कहा कि उनके परिवार को धोखा दिया गया है।
सबसे वजनी महिला की बहन के आरोप पर बोले लकड़ावाला- हमें ब्लैकमेल किया जा रहा
मान की बहन साइमा का आरोप है कि लकड़ावाला ने ईमान का वजन कम कर उसे ठीक करने का वादा किया था लेकिन यहां तो उसकी हालात और खराब हो गई है। मिस्त्र की ईमान का वजन लगभग 500 किलो था। लकड़ावाला ने उनका वजन घटाने के लिए सारी व्यवस्था करने का दावा किया था, जिसके बाद वह अचानक ही सुर्खियों में आ गए थे। ईमान को विशेष विमान से मुंबई लाया गया था, लेकिन अब ईमान की बहन के इन आरोपों के बाद उनके दावे की पोल खुलती नजर आ रही है।