सबसे कम बजट में लें विदेश घूमने का मजा, करें इन जगहों की सैर

कई लोग होते हैं जिन्हें घूमने ( Tourism ) का बहुत शौक होता हैं और वे हमेशा नई जगहों पर घूमने जाना पसंद करते हैं। खासतौर से लोग विदेश घूमने का शौक रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि उनको घूमने की इच्छा होती हैं लेकिन बजट कम होने की वजह से वे नहीं जा पाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए विदेशों की कुछ ऐसी जगह ( Foreign Tourist Places ) लेकर आए हैं, जहाँ आप कम बजट में भी बड़ी आसानी से सैर ( Holidays ) कर सकते है। तो आइये जानते हैं इन जगहों के बारे में जहाँ की ख़ूबसूरती आपको दीवाना बना देगी।

* जकार्ता

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता की खूबसूरत रंग-बिरंगी इमारतें आपको खुश कर देंगी।

* योग्यकर्ता

आर्ट और कल्चर के बारे में जानने के शौकिन लोग कम बजट में भी इस प्राचीन जगहें की सैर कर सकते है।

* गीली आइलैंड

जन्नत की तरह खूबसूरत इस आइलैंड पर सालों साल पर्यटको की भीड़ लगी रहती है। यहां पर खूबसूरत नजारों का मजा कम बजट में भी ले सकते है।

* कुटा

प्राकृतिक सुंदरता का मजा लेने के साथ-साथ आप इस जगहें पर कम बजट में खाने और ड्रिंक का मजा भी ले सकते है।

* पैरागुए

एक सर्वे के मुताबिक दुनिया के इस सबसे सस्ते देश में आप कम बजट पर भी खूब एन्जॉय कर सकते है।

* बेलारूस

यहां पर फेमस म्यूजियम और कैफे के साथ आप इस जगहें पर प्राकृतिक सुंदरता, झीलें और जंगलों में घूमने का भी मजा ले सकते है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com