रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की वॉर ने सिनेमाघरों में 50 दिनों का सफ़र पूरा कर लिया है। वॉर 2019 की सबसे अधिक नेट कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन चुकी है। साल के ख़त्म होने में अब ज़्यादा वक़्त नहीं है, ऐसे में सवाल यह है कि क्या वॉर की कमाई का रिकॉर्ड आने वाले महीने में टूटेगा?

वॉर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौक़े पर रिलीज़ हुई थी। 20 नवंबर को फ़िल्म ने 50 दिन का शानदार सफ़र पूरा कर लिया और ट्रेड जानकारों के मुताबिक़ फ़िल्म अभी भी 57 सिनेमाघरों में चल रही है।
वॉर अब तक 318 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है, जबकि इस बीच हाउसफुल 4, मरजावां और बाला जैसी फ़िल्में रिलीज़ हुईं। इन फ़िल्मों ने भी बॉक्स ऑफ़िस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया, मगर वॉर की तुलना में पीछे रहीं। वॉर के लिए दर्शकों का रुझान देखते हुए कुछ सिनेमाघर इसे अभी भी प्रदर्शित कर रहे हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal