सपना सच हुआ : बड़े पर्दे पर अमिताभ बच्चन की धर्म पत्नी का रोल अदा करेगी अभिनेत्री नीना गुप्ता

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ‘गुडबाय’ की टीम में शामिल हो गई हैं, जिसकी शूटिंग हाल ही में शुरू की गई थी. बधाई हो और शुभ मंगल ज्यादा सावधान जैसी फिल्मों में कमाल की भूमिका निभा चुकीं नीना फिल्म में अमिताभ बच्चन और साउथ सेंसेशन रश्मिका मंदाना के साथ नजर आएंगी.

नीना फिल्म में बिग बी की पत्नी की भूमिका निभाएंगी और यह पहली बार है जब वह दिग्गज अभिनेता के साथ स्क्रीन स्पेस साझा कर रही हैं. नीना गुप्ता और अमिताभ बच्चन दोनों के दिल में एक दूसरे के प्रति बेहद सम्मान है और नीना उनकी बहुत बड़ी फैन रही हैं.

फिल्म का हिस्सा बनने के लिए नीना काफी उत्साहित हैं. इस बारे में उन्होंने कहा, “जब विकास ने मुझे फिल्म सुनाई, तो मैं बहुत खुश हो गई थी. यह एक कमाल की स्क्रिप्ट है और जब स्क्रिप्ट रोमांचक हो तो कोई भी किसी अन्य चीज के बारे में नहीं सोचता.

किरदार बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और मैं अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. यह मेरे लिए एक सपना सच होने जैसा है और मैं इस बारे में काफी खुश हूं.”

अमिताभ ने फिल्म ‘बधाई हो’ की रिलीज के बाद एक नोट लिखा था जिसमें उन्होंने नीना के काम की जमकर तारीफ की थी. नीना ने इससे पहले एकता कपूर के साथ व्यावसायिक रूप से सफल फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में काम किया था और अब ‘गुडबाय’ इस जोड़ी की एकसाथ दूसरी फिल्म है.

विकास बहल द्वारा निर्देशित, ‘गुडबाय’ का निर्माण बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com