गुरदासपुर में बेटे सनी देओल के लिए लोकसभा चुनाव कैम्पेन करने के लिए आए बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का एक बयान सियासी गलियारे में दिलचस्पी से सुना जा रहा है. धर्मेंद्र के बड़े बेटे सनी देओल बीजेपी के टिकट पर पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं और उनके खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार और बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ उम्मीदवार के रूप में खड़े हैं. वहीं इस धर्मेंद्र ने कहा, “अगर पता होता कि गुरदासपुर में हमारे दोस्त बलराम जाखड़ के बेटे सुनील जाखड़ सनी के सामने हैं तो शायद सनी को यहां से मैं चुनाव नहीं लड़ने देता.
धर्मेंद्र खुद बीजेपी के टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं और उनका कहना है कि “मैंने बीकानेर में पांच साल वह काम कर दिखाए जो पहले 50 साल में कभी नहीं हुए थे और बीकानेर से चुनाव लड़ने से पहले भाजपा ने पटियाला से चुनाव लड़ने की पेशकश भी की थी, मैंने देखा कि उस सीट पर कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी परनीत कौर मैदान में हैं और वह उनका बेहद सम्मान करते हैं और परनीत कौर उनकी बहन के जैसी है. इसलिए उन्होंने उस सीट से चुनाव नहीं लड़ा था. आगे दिग्गज अभिनेता कहते हैं कि “बेटे सनी देओल को मिल रहे प्यार से मैं बहुत ही इमोशनल हूं और उनकी रैलियों में भीड़ देखकर बहुत खुशी भी उन्हें होती है. जबकिमुझे मालूम है लोग हमें बहुत प्यार करते हैं, लेकिन सनी के लिए लोगों का हुजूम देखकर दिल को सक्कों मिलता है और दिल भर आता है.