मोतिहारी के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव में बन रहे विराट रामायण मंदिर में 17 जनवरी को विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की स्थापना की जाएगी। यह विशाल शिवलिंग तमिलनाडु के महाबलीपुरम से 21 नवंबर को रवाना हुआ था और 45 दिनों की ऐतिहासिक यात्रा पूरी कर अब बिहार पहुंच चुका है। 3
मोतिहारी में आस्था, श्रद्धा और सनातन संस्कृति से जुड़ा एक ऐतिहासिक पल आने वाला है। विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग अब तमिलनाडु के महाबलीपुरम से 45 दिनों की लंबी यात्रा पूरी कर जल्द ही मोतिहारी पहुंचने वाला है। इस विशाल शिवलिंग की स्थापना 17 जनवरी को कल्याणपुर प्रखंड के कैथवलिया गांव में बन रहे विराट रामायण मंदिर में की जाएगी। इसे लेकर इलाके के लोगों में काफी उत्साह और श्रद्धा का माहौल है।
यह पूरी घटना मोतिहारी जिले के कल्याणपुर प्रखंड स्थित कैथवलिया गांव से जुड़ी है, जहां विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। इसी मंदिर में स्थापित किए जाने वाला यह ऐतिहासिक शिवलिंग 21 नवंबर को तमिलनाडु के महाबलीपुरम से रवाना हुआ था, जो अब कुछ ही दिनों में मोतिहारी पहुंचने वाला है।
मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष ललन सिंह ने बताया कि विराट रामायण मंदिर आचार्य किशोर कुणाल का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस मंदिर का निर्माण महावीर मंदिर न्यास समिति द्वारा कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रवेश द्वार, गणेश स्थल, सिंह द्वार, नंदी स्थल, शिवलिंग स्थल और गर्भगृह की पाइलिंग का कार्य पूरा हो चुका है।
यह विराट मंदिर आकार में करीब 1080 फीट लंबा और 540 फीट चौड़ा होगा। मंदिर परिसर में कुल 18 शिखर और 22 छोटे-बड़े मंदिर बनाए जाएंगे। मुख्य शिखर की ऊंचाई 270 फीट होगी। इस भव्य मंदिर का शिलान्यास 20 जून 2023 को किया गया था, जिसके बाद से निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर लगातार जारी है।
बताया गया है कि फिलहाल शिवलिंग की स्थापना की जाएगी, जबकि इसकी प्राण-प्रतिष्ठा बाद में विधि-विधान से की जाएगी। यह शिवलिंग 33 फीट लंबा और करीब 210 मीट्रिक टन वजनी है। इसे एक ही ब्लैक ग्रेनाइट मोनोलिथ पत्थर से तैयार किया गया है। तमिलनाडु के पट्टीकाडु गांव में इस शिवलिंग को तैयार करने में कारीगरों को पूरे 10 साल लगे। खास बात यह है कि इस विशाल शिवलिंग पर 1008 सहस्त्रलिंगम भी उकेरे गए हैं।
इस भारी-भरकम शिवलिंग को 96 चक्का वाले विशेष ट्रक के जरिए सड़क मार्ग से लाया जा रहा है, जो रास्ते भर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। फिलहाल यह शिवलिंग बिहार के गोपालगंज तक पहुंच चुका है, जहां जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा विशेष पूजा-पाठ किया जा रहा है और भव्य स्वागत किया जा रहा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal