इन दिनों हम सब जिंदगी को हर दिन एक प्रतियोगिता में झोंकने वाली लाइफस्टाइल जी रहे हैं. इससे लगातार तनाव और मानसिक रोग भी बढ़ रहे हैं. पिछले कुछ ही सालों में देश में आत्महत्या करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में बॉलीवुड भी इस समस्या से निपटने के लिए तैयार हो रहा है. इसलिए अब इस विषय पर केंद्रित फिल्में भी बनाई जाने लगी हैं. हाल ही में ऐसे ही मानिसक उलझन वाले किरदारों को लेकर फिल्म ‘द डार्क साइड ऑफ लाइफ : मुंबई सिटी’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. इस फिल्म की खास बात यह है कि इसमें बॉलीवुड के दिग्गज निर्देशक महेश भट्ट ने भी एक्टिंग की है.
हर घर में हैं मानसिक रोगी
महेश भट्ट ने फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के समय कहा ‘जब आप मधुमेह से पीड़ित होते हैं, तो आपको इंसुलिन शॉट लेना पड़ता है. लेकिन मानसिक इलाज को लेकर हम कोई फिक्र नहीं करते.’ तो आपको इंसुलिन शॉट लेना पड़ता है. लेकिन मानसिक इलाज को लेकर हम कोई फिक्र नहीं करते.’ उन्होंने कहा, ‘इसी तरह जब आप अवसाद की ओर बढ़ते होते हैं तो आपको डॉक्टर सलाह की जरूरत होती है, जो मेडिटेशन से आपका इलाज करते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि हमारे देश में मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता की कमी है. लगभग हर घर में लोग अवसाद से पीड़ित हैं.’
अवसाद और मानसिक तनाव से लड़ना होगा
महेश भट्ट ने कहा था कि हमारे देश में मानसिक बीमारी के बारे में जागरूकता लाने की कमी है, हमें अवसाद और मानिसक तनाव से मिलकर लड़ना होगा. क्योंकि यह अवसाद हमारे अपनों को ही लील रहा है. महेश भट्ट ने सोमवार को एक्टर निखिल रत्नापारखी, अलीशा खान, निर्देशक तारिक खान और निर्माता राजेश परदासानी के साथ ट्रेलर लॉन्चिंग में शामिल हुए थे.