फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल बेहद करीब है. बुधवार रात तय हो जाएगा कि फाइनल में फ्रांस के साथ कौन सी टीम खेलेगी- इंग्लैंड या क्रोएशिया..? ये दोनों टीमें दूसरे सेमीफाइनल में फाइनल का टिकट पाने के लिए जोर आजमाइश करेंगी. खिताबी मुकाबला 15 जुलाई को 80,000 दर्शकों की क्षमता वाले मॉस्को के लुज्निकी स्टेडियम में खेला जाएगा.
उधर, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी वर्ल्ड कप की खुमारी से अछूते नहीं हैं. उन्होंने बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर इंग्लैंड का जोश बढ़ाया है. उन्होंने अपने फैंस से कहा- इस बार मैं इंग्लैंड का समर्थन कर रहा हूं… सचिन इस वीडियो में किक लगाते हुए कहते नजर आ रहे हैं, ‘कम ऑन इंग्लैंड!’
इंग्लैंड ने आखिरी बार 1990 में विश्व कप सेमीफाइनल खेला था और एकमात्र विश्व कप 1966 में जीता था. मिडफील्डर डेले अली ने कहा. ‘हम अपनी तैयारी में व्यस्त हैं. सोशल मीडिया या इंटरनेट देखने पर ही पता चलता है कि यह कितनी बड़ी उपलब्धि है. हमारा फोकस अगले मैच पर है और इसके लिए पिछला प्रदर्शन भूलना होगा.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal