दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को सलाह दी है कि वह चिंता छोड़कर अपना स्वाभाविक खेल खेलें। 
तेंडुलकर ने 24 साल के अपने शानदार करियर में ज्यादातर समय भारतीय बल्लेबाजी का दारोमदार अपने कंधों पर उठाए रखा और अब हाल के दिनों में यही भूमिका कोहली निभा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के शुरुआती टेस्ट में कोहली की 149 और 51 रन की पारियों के बावजूद भारत को 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था और उसके बाद भारतीय कप्तान को बहुत सी सलाह दी गईं हैं।
जब तेंडुलकर से पूछा गया कि वह कोहली को क्या कहेंगे, तो उन्होंने कहा, “मैं कहूंगा, ऐसे ही खेलना जारी रखो, आप बेहतरीन काम कर रहे हैं, इसलिए सिर्फ उसे जारी रखें। आपके आसपास जो हो रहा है उसकी चिंता नहीं करें। अपना ध्यान सिर्फ उसी पर लगाएं जिसे आप हासिल करना चाहते हैं और जो दिल कहे वो करो।”
टेस्ट और वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तेंडुलकर चाहते हैं कि कोहली अपने लक्ष्य के प्रति जुनून बनाए रखें। उन्होंने कहा, “इसके साथ ही, कई तरह की बातें कही जाएंगी और होंगी, लेकिन आखिर में आपके अंदर यदि उसे लेकर जुनून है जिसे आप जीवन में पाना चाहते हो तो परिणाम आपके अनुसार बदल जाएंगे।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal