हम जानते हैं कि यदि हमें कुछ पाना है तो इसके लिए कुछ करना भी होगा। लेकिन कुछ ऐसी बातें सभी सफल लोग अपनाते जो आपको सफल होने के काबिल बनाती हैं। भले ही इन बातों से आपको सीधे तौर पर सफलता से कोई लेना देना न हो।
तो सफल होने के लिए पहले आप काबिल बनें इसकेलिए आपको ये पांच बातें आज से ही अपनानी होंगी।
1- काम का ऑनरशिप लें। यानी आपको जो भी काम मिलता है उसकी आप खुद ही जिम्मेदारी लें। आप यह भी तय करें कि यह काम कब और कैसे करना है। इससे आप का समय व्यर्थ नहीं जाएगा। साथ ही आपको काम से कुछ सीख भी मिलेगी।
2- ज्यादा ध्यान केंद्रित करना शुरू करें- जो लोग किसी काम से जल्दी बोर हो जाते हैं या उनका मन ऊब जाता है उन्हें सफलता पाने में मुश्किल होती है। इसलिए किसी भी काम से तब तक अपना ध्यान न हटाएं जब तक कि आप उसे उसके मुकाम तक पहुंचाने की पूरी कोशिश नहीं कर लेते।
3- आप जो करना चाहते हैं या जो बनना चाहते हैं उसके लड़ना भी सीखें। आप अपने लक्ष्य को तभी हासिल कर पाएंगे जब आप निर्भीक रूप से उसके लिए प्रयास करेंगे।
4- अच्छे और गुणी लोगों के साथ काम करें। आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप उसी व्यक्ति का साथ करें जिससे कि कुछ सीख सकें। साथ वह व्यक्ति आपको को प्रोत्साहित भी करता हो।
5- अनुशासित रहें। आनुशासन का आपकी सफलता में अहम रोल है। अनुशासन ही एक ऐसा कारक है जो हमें अपना लक्ष्य एक निर्धारित समय में पूरा करने के लिए प्रेरित करता है। इसलिए अनुशासन को हमेशा ध्यान रखें।