बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा प्रखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ राज्य सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री अशोक चौधरी और जेडीयू व बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में बिहार को बदलने का जो वादा किया था, वह आज पूरा होता दिख रहा है। बिहार अब विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है, और यह संभव हुआ है डबल इंजन की सरकार की नीतियों और निर्णयों से।
मुफ्त बिजली से बड़ी राहत का दावा
सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य की योजनाओं का लाभ आज घर-घर तक पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुफ्त बिजली योजना के तहत बिहार के करोड़ों लोगों को फायदा पहुंचाया है। 125 यूनिट मुफ्त बिजली आज हर घर में उजाला फैला रही है। बड़े वर्ग को लाभ मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि 2005 से पहले बिहार की हालत बेहद खराब थी, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। आज गांव-गांव में सड़क, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं बढ़ रही हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal