सऊदी अरब में हाल ही में सिनेमाघरों से रोक हटा दी गई, जहां अब फिल्में देखी जा सकेंगी. इसी कड़ी में सऊदी के पहले सिनेमा हाल में बुधवार को पहली फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ दिखाई गई. सऊदी के सीनियर ऑफिशियल्स को स्पेशल स्क्रीनिंग के ज़रिये पहला शो दिखाया गया. उनसे मिली अनुमति के बाद शुक्रवार को इसे आम जनता के लिए सिनेमाघरों में लगाया गया.
देश में पहले सिनेमाघर की बात को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया. दर्शकों में फिल्म को लेकर इतना क्रेज था कि गुरूवार से ही ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो गई थी.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले वर्ष संस्कृति और सूचना मंत्रालय ने सिनेमाघर के मालिकों को लाइसेंस देने की घोषणा की थी. सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने देश की सामाजिक और आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह फैसला लिया, जोकि 2030 की प्लानिंग का हिस्सा है.
पिछले कुछ समय से सऊदी में हैरान कर देने वाले बदलाव किए गए हैं. उसी कड़ी में महिलाओं को गाड़ी चलाने की भी अनुमति मिल चुकी है. सिनेमा घरों से हटी पाबन्दी को नए दौर की शुरुआत के रूप में देखा जा सकता है. सऊदी में किसी भी फिल्म को पर्दे पर आने से पहले सेंसर प्रक्रिया से गुज़ारना होगा. हाल ही में रिलीज़ हुई ‘ब्लैक पैंथर’ से भी किसिंग सीन हटाने की बात कही जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal