सऊदी अरब चला गया था पति, देवर ने भाभी के साथ बंद कमरे में जाकर किया ऐसा शर्मनाक काम जिसने भी सुना कर दिया ऐसा काम..

एक भाभी और देवर का रिश्ता हमेशा से ही बहुत ही अच्छा और पवित्र माना जाता रहा है लेकिन समय के साथ ही साथ हर रिश्ते पर कलियुगी प्रभाव नजर आने लगते है। अगर आप इन पर नजर डाले तो फिर आपको कई ऐसी चीजे देखने को मिलती है जो अपने आप में ही बड़ी शर्मनाक होती है। अभी जो मामला हम आपको बता रहे है वो सहारनपुर का है। सहारनपुर में अभी हाल ही में ही घटी एक घटना ने स्त्रियों को मिलने वाली मान मर्यादा पर ही सवाल खड़े कर दिए है।
रिपोर्ट के मुताबिक़ महिला अपने पति के साथ देहात क्षेत्र में रहती थी और उस महिला पर देवर की गंदी नीयत थी लेकिन पति के होने की वजह से कुछ कर नही पाया। ऐसे में पति कुछ काम के सिलसिले में सऊदी अरब चला गया और महिला को घर में अकेले पाकर के देवर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
ऐसा करके वो चला गया और जब सास घर पर आयी तो महिला ने सास को सारी आपबीती सुनाई और ऐसे में सास ने उसी पर ही सवाल खड़े कर दिए और चुप रहने की सलाह दी। महिला ने अपने पति को फोन कर सब बताया तो पति भी उस पर ही चिल्लाने लगा और उसने उसे फोन पर ही तलाक दे दिया। आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़  अब से तीन तलाक एक गैर कानूनी गतिविधि बन चुकी है। ऐसे में महिला अपनी दरख्वास्त लेकर के पुलिस के पास पहुँची और पूरा मामला दर्ज करवाया जिसके बाद से ही जांच चल रही है।
इस तरह की घटनाए बताती है कि आज भी महिलाओ के सशक्तिकरण की और उन्हें समर्थन देने की बहुत जरूरत है ताकि वो परिवार और समाज के नाम पर लगने वाले इन बन्धनों से निकलकर के अपनी जिन्दगी को सुधार सके कुछ बन सके कुछ कर सके।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com