रितेश देशमुख और विवेक ओबरॉय की आने वाली फिल्म ‘बैंक चोर’ सुर्खियों में है. फिल्म के नाम को लेकर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति जताई है. उनका मानना है कि फिल्म का नाम सुनने में अपशब्द सा लगता है.

सूत्रों के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से फिल्म का नाम ‘बैंक चोर’ हटाने को कहा है. उनका कहना है कि ये अपशब्द लग रहा है और वो इसे पास नहीं कर सकते. बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि फिल्म के मेकर्स को लगा कि फिल्म में जैसे ही ये शब्द आएगा लोग जोर-जोर से हसेंगे लेकिन ऐसा नहीं होगा. उन्होंने चालाकी से ऐसा टाइटम रखा जो अपशब्द जैसा सुनाई दें. हमनें उन्हें ट्रेलर से लेकर फिल्म में जहां-जहां ये शब्द इस्तेमाल हुआ है, सभी जगह बदलने को कहा है.
वाई फिल्म्स के एक बयान के अनुसार, ‘बैंक चोर’ तीन चोरों की कहानी है जो बैंक में डाका डालने के लिए सबसे खराब दिन चुनते हैं. तीनों चोर, चंपक, गेंदा और गुलाब बेवकूफ दिखाए गए हैं और इसमें एडल्ट कॉमेडी नहीं है. फिल्म की टीम चाहती थी कि ये पारिवारिक दर्शकों के हिसाब से बनाई जाए.
रितेश ने कहा , ‘फिल्म बनाते समय हमारे दिमाग में पारिवारिक दर्शक ही चल रहे थे और हम बहुत खुश हैं कि इसे अच्छी रेटिंग मिली है. ये सभी उम्र के लोगों को पसंद आने वाली है. फिल्म 16 जून को रिलीज होगी. तथा फिल्म में हमे एक बार फिर से रितेश व विवेक एकसाथ नजर आएंगे.
फिल्म का निर्माण यशराज बैनर का यूथ प्रोडक्शन हाउस वाई फिल्म्स कर रहा है. वाई फिल्म्स ने इससे पहले ‘मैन्स वर्ल्ड’, ‘बैंग बाजा बारात’, और ‘लेडिज रूम’ जैसे कई हिट वेब सीरीज बनाई हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal