संभोग से पहले बिस्तर पर करें ये काम नहीं पड़ेगी वियाग्रा की जरुरत…

सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए कुछ नया और रोमांचक करने की जरुरत है. अपनी सेक्स लाइफ को बेहतर बनाने के लिए सबसे पहले आपको घिसे-पिटे और बोरिंग सेक्स पोजीशन से बाहर निकलें और कुछ नया ट्राई करने की कोशिश करें. सेक्स हो, खाना हो या फिर कपड़े हो हर इंसान कुछ यूनिक चाहता है. पुराने कपड़े पहन- पहन कर लोग बोर हो जाते हैं. उसी तरह पुराने तौर तरीके के सेक्स से लोग उब चुके हैं. बोरिंग सेक्स लाइफ में रोमांच कैसे लाया जाए आइए हम आपको बताते हैं.

वाइल्ड हो जाएं: सेक्स के दौरान बेड पर एक दूसरे से शर्माएं नहीं. अगर ऐसा करेंगे तो पूरा एक्साईटमेंट खत्म हो जाएगा. शर्माने के बजाय वाइल्ड हो जाएं. एक दूसरे से सिडक्टिव और डर्टी बातें करें. एक साथ बैठकर पोर्न वीडियो देखें ऐसा करने से कामुकता और बढ़ जाएगी और आपको चरम सुख की प्राप्ति होगी.

म्यूच्यूअल मास्टरबेशन: बड़े-बड़े सेक्स एक्सपर्ट सेक्स से पहले मास्टरबेशन करने की सलाह देते हैं. सेक्स के दौरान दिमाग में सेक्स को लेकर जो भी क्रिएटीविटी आए तुरंत सेक्स में अप्लाई करें. कुछ यूनिक आइडिया और सेक्स टॉय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

पहल करें: हर बार आपका पार्टनर सेक्स की शुरुआत करता है. इस बार आप करें और उसे सिड्युज करने की कोशिश करे. ट्रांसपेरेंट और छोटे कपड़े पहन कर पार्टनर को सिड्युज करें. ऐसा करने से आपके पार्टनर को अच्छा लगेगा और सेक्स को आप दोनों अच्छी तरह से एन्जॉय कर पाएंगे.

सेक्स टॉय: लोग सेक्स टॉय का इस्तेमाल अपने पार्टनर से छुपकर करते हैं. सेक्स टॉय का इस्तेमाल करना कोई गलत बात नहीं है. इसका इस्तेमाल अपने पार्टनर के सामने करें और उन पर भी ट्राय करें. इसके इस्तेमाल से आप काफी उत्तेजक हो जाएंगे और चरम तक पहुंच जाएंगे.

मूड सेट करें: अगर आपको सेक्स करने का मूड है और आपके पार्टनर का नहीं तो उन्हें फुसलाएं, उत्तेजक बातें करें सिडक्टिव कपड़ें पहनें. ये सब करने से आपका पार्टनर उत्तेजित हो जाएगा जिसके बाद आप सेक्स का चरम सुख ले सकते है.

इन सब के अलावा आप सेक्स से पहले कुछ सेक्स बूस्टर फूड का भी इस्तमाल कर सकते हैं. बादाम, तरबूज, सफेद तिल, स्ट्रॉबेरी आदि कामोत्तेजना बढ़ाने वाले फ्रूट्स हैं. अगर आपको कामोत्तेजना बहुत ज्यादा बढ़ानी है तो स्ट्रॉबेरी डार्क चॉकलेट में डुबोकर खाएं.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com