संभल हिंसा पर SIT का बड़ा एक्शन, सपा विधायक के बेटे से थाने में 5 घंटे की सख्त पूछताछ…

संभल में पिछले वर्ष नवंबर माह में हुई हिंसा के मामले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल विशेष जांच दल (एसआईटी) के समक्ष मंगलवार को पेश हुए और उनसे 5 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। सुहैल इकबाल ने संभल कोतवाली थाने में अपना बयान दर्ज कराया।

सुहैल की SIT से 5 घंटे की पूछताछ, अगले बुलावे पर पेश होने का किया वादा
बयान दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सुहैल ने कहा कि एसआईटी ने आज मुझे बुलाया था। मैंने अपने पास मौजूद जानकारी के आधार पर सभी सवालों के जवाब दिए। कैमरे के सामने सवालों को बताना उचित नहीं होगा। टीम ने कई सवाल पूछे और हमने अपने पास मौजूद सारी जानकारी दे दी। अगर एसआईटी मुझे दोबारा बुलाती है तो मैं जरूर पेश होऊंगा। एसआईटी की टीम द्वारा की गई पूछताछ दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और 5 घंटे से अधिक समय तक चली।

कोट गर्वी हिंसा में सुहैल और सांसद बर्क का नाम
पिछले साल 24 नवंबर को शहर के कोट गर्वी इलाके में स्थित शाही जामा मस्जिद में एक स्थानीय अदालत के आदेश पर किए गए सर्वेक्षण के दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हिंसा भड़क गई थी। इसमें 4 लोगों की जान चली गई थी, जबकि सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य घायल हो गए थे।

अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वेक्षण का आदेश दिया था, जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक हिंदू मंदिर को ध्वस्त करने के बाद बनाई गई है। सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के साथ सुहैल इक़बाल का भी नाम इस मामले में है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com