श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ अपने शहर कोलंबो के मैदान पर अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच खेला। इसी वनडे मैच के साथ क्रिकेट के इस फॉर्मेट को लसिथ मलिंगा ने अलविदा कह दिया। श्रीलंका की टीम ने लसिथ मलिंगा के विदाई मैच में जीत हासिल कर इस मुकाबले को उनके लिए यादगार बनाया।
लसिथ मलिंगा ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरा विकेट चटकाते ही वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली की सूची में 9वां स्थान हासिल कर लिया। इस पायदान पर लसिथ मलिंगा से पहले अनिल कुंबले थे, जो अब दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका की ओऱ से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वे मुथैया मुरलीधरन और चमिंडा वास के बाद तीसरे खिलाड़ी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ लसिथ मलिंगा ने 9.4 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट झटक कर ना सिर्फ अपना आखिरी मैच यादगार बनाया, बल्कि श्रीलंका की जीत में भी बड़ा योगदान दिया। लसिथ मलिंगा ने पारी की पांचवीं गेंद पर तमीम इकबाल को बोल्ड कर श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद दूसरे बल्लेबाज सौम्य सरकार को भी क्लीन बोल्ड किया। आखिरी विकेट मुस्तफिजुर रहमान के रूप में लिया।