प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सूफी कवि और संत रविदास को उनकी जयंती के मौके पर श्रद्धांजलि दी। उनकी जयंती को रविदास जयंती के तौर पर मनाया जाता है।
संत रविदास की गिनती महान संतों में होती है। वे बहुत ही सरल हृदय के थे और दुनिया का आडंबर छोड़कर हृदय की पवित्रता पर बल देते थे।
संत रविदास को श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘संत रविदास जी ने सदियों पहले समानता, सद्भावना और करुणा पर जो संदेश दिए, वे देशवासियों को युगों-युगों तक प्रेरित करने वाले हैं। उनकी जयंती पर उन्हें मेरा सादर नमन।’
संत रविदास 15वीं से 16वीं शताब्दी के दौरान हुए भक्ति आंदोलन से संबंधित थे और उनके भजन गुरु ग्रंथ साहिब में शामिल हैं। उन्हें 21 वीं सदी के रविदासिया धर्म का संस्थापक माना जाता है। माघ पूर्णिमा पर रविदास जयंती मनाई जाती है, जो हिंदू कैलेंडर के अनुसार माघ महीने की पूर्णिमा है।