योग गुरु बाबा रामदेव ने सोमवार प्रातः ब्रज के प्रख्यात संत प्रवर गुरु शरणानंद का आशीर्वाद प्राप्त कर उनके आश्रम रमन रेती महावन में योग की शिक्षा प्रदान की। बाबा रामदेव रविवार सायं मथुरा आए और सीधे रमण रेती आश्रम महावन पहुंच गए।

रात्रि विश्राम के बाद सोमवार प्रातः बाबा रामदेव ने गुरु शरणानंद के साथ मौजूद लोगों को योग शिक्षा प्रदान की। योग करने के दौरान बाबा रामदेव ने लोगों को जमकर हंसी ठिठोली कर आनंदित महसूस कराया।
सदैव की भांति बाबा रामदेव ने गुरु शरणानंद को दंडवत प्रणाम किया। बाबा रामदेव सोमवार सायं आश्रम से अपने गंतव्य को प्रस्थान करेंगे। बताया जाता है कि काफी समय से रामदेव बाबा गुरु शरणानंद से भेंट नहीं कर पाए थे। इसलिए वह आश्रम आए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal