संता ने लिया बीवी से पंगा

संता ने लिया बीवी से पंगा

1. संता बस में चढ़ा और सीट पर बैठ गया.
कंडक्टर – आगे सब टिकट ले लोसंता ने लिया बीवी से पंगा
.
संता – शांत.
कंडक्टर – ओये टिकट ले ले.
.
संता – मैं नहीं लूंगा कुछ भी कर ले
कंडक्टर – अबे क्यों नहीं लेगा
.
संता- मम्मी ने मना किया है कि
कभी-किसी अनजान आदमी से कुछ मत लेना.

 

2. संता गर्ल्स हॉस्टल के पास जाकर आइसक्रीम बेचने लगा
एक सुन्दर-सी लड़की निकल कर आई,

संता – कोई तो आइसक्रीम खरीद लो.
लड़की – मैं क्यों खरीदूं ?

संता – सुबह से एक भी नहीं बिकी

लड़की – यहाँ कोई आइसक्रीम नहीं बिकेगी,
बेचनी है तो boys हॉस्टल में जाओ.
.
संता – लेकिन आइसक्रीम तो लड़कियां ज्यादा खाती हैं?
लड़की – हाँ लेकिन खुद खरीद कर कभी नहीं खाती ना.

 

3. संता रोमांटिक मौसम में बीवी को घुमाने ले गया

बीवी – सुनो जी
संता – कहो जानेमन

बीवी – आज ड्राइविंग मैं करुँगी
संता – ठीक है बन्नो, तुम्हारे लिए तो जान हाजिर है

थोड़ी देर बाद
संता – ओये बन्नो ये गाड़ी की स्पीड इतनी क्यों बढ़ा दी

बीवी का कमरतोड़ धांसू जवाब – अजी गाड़ी के ब्रेक नहीं लग रहे,
एक्सीडेंट हो जाये इससे पहले घर पहुँच जाते हैं.

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com