दिवंगत भारतीय संगीतकार गुलाम मुस्तफा खान की बहू नम्रता गुप्ता खान ने हाल ही में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मुलाकात की और उन्हें प्रतिष्ठित शास्त्रीय संगीतकार गुलाम मुस्तफा खान के जीवन पर आधारित एक किताब प्रस्तुत किया.
नम्रता ने राष्ट्रपति को ‘ए ड्रीम आई लिव्ड अलोन’ नाम की किताब दी है, जो उनके ससुर और दिग्गज संगीतकार की जीवन कहानी को बयां करती है. नम्रता के ससुर गुलाम मुस्तफा खान के अलावा भी उनके घर में कई दिग्गज संगीतकार मौजूद हैं जिनमें मुर्तुजा मुस्तफा, कादिर मुस्तफा, हसन मुस्तफा और पति रब्बानी मुस्तफा भी शामिल हैं.
राष्ट्रपति से हुए मुलाकात के बारे में बात करते हुए नम्रता ने कहा की मैंने कभी किसी का कमरा सामान्य होने के बावजूद इतना आकर्षक नहीं देखा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बहुत उत्साहजनक और विनम्र थें, उन्होंने मेरी किताब लेते हुए कहा कि मैं पुस्तक को जरूर पढूंगा.
‘ए ड्रीम आई लीव्ड अलोन’ संगीत पारखी और संगीत साधकों के लिए एक किताब है. यह भारतीय संगीतकार गुलाम मुस्तफा खान की बहू नम्रता गुप्ता खान के द्वारा बहुत खूबसूरती से लिखा गया है और सदाबहार संगीतकार की सफलता की यात्रा पर केंद्रित है.
ये किताब एक ऐसे संगीत प्रेमी की कहानी है पर लिखी गई है जो कभी कब्रिस्तान में संगीत का अभ्यास करते थें, और आज संगीत उद्योग के दिग्गज बन गए है. महान क्लासिकल सिंगर उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान का निधन साल 2021 की शुरुआत में हो गया था. वो 89 साल के थे. उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान साहब ने अपने विशाल करियर के दौरान अपनी आवाज के जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और सुरों में सराबोर कर दिया. जो सुकून उस्ताद खान साहब को लाइव सुनने में मिलता था वो अब कभी नहीं मिलेगा. मगर इसमें भी कोई दोराय नहीं है कि अपने पीछे जो विरासत गुलाम मुस्तफा खान छोड़ गए हैं उसे सुन कर श्रोता संगीत की आत्मीयता से लंबे वक्त तक जुड़े रहेंगे.