संकल्प यात्रा रैली के दौरान उपस्थित हुआ था राहुल गाँधी का ‘बेटा’:MP चुनाव

 मध्य प्रदेश विधान सभा चुनाव में कांग्रेस जोर-शोर से प्रचार अभियान चला रही है, लेकिन आज कांग्रेस की संकल्प यात्रा रैली के दौरान उनके ही नेता ने जब राहुल गाँधी के बेटे को आवाज़ दी तो सब हैरान रह गए. दरअसल, बड़वानी जिला कांग्रेस अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह दरबार मंच पर से सभा को सम्बोधित कर रहे थे. इस दौरान वे कह रहे थे कि आप सब जानते है कि किसने महात्मा गांधी को मारा, आप सब जानते है कि आदरणीय इंदिरा गांधी की हत्या किसने की और आप सब लोग जानते है कि आदरणीय ‘राहुल गांधी’ को किन लोगों ने मारा है.

इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल वे राजीव गाँधी कि जगह राहुल गाँधी का नाम ले बैठे थे. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के सांसद कांति लाल भूरिया भी मध्य प्रदेश की झाबुआ रैली में बड़ी भूल कर बैठे, उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी जी का पोता, राहुल गांधी जी का बेटा आज हमारे बीच में उपस्थित है.

आपको बता दें कि जैसे-जैसे एमपी में विधानसभा चुनाव पास आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य कांग्रेसी नेताओं की जुबान इस तरह फिसल रही है कि सोशल मीडिया पर पूरी कांग्रेस पार्टी की जमकर किरकिरी हो रही है. आपको बता दें कि कांग्रेस नेताओं की इन गलतियों का खामियाजा कांग्रेस को मध्य प्रदेश गंवाकर चुकाना पड़ सकता है. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com