शिवसेना ने कहा कि किसानों के हित में एनडीए से बाहर आने का शिरोमणि अकाली दल का फैसला सराहनीय है। हालांकि शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि अकाली दल का एडीए छोड़ना दुखद घटनाक्रम है।
भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए छोड़ने वाला अकाली दल शिवसेना और टीडीपी के बाद तीसरा दल है। महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद पर विवाद के चलते शिवसेना एनडीए से अलग हो गई थी।
राउत ने कहा कि शिवसेना और अकाली दल एनडीए के स्तंभ थे। दोनों दल भाजपा के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहे थे जबकि अन्य दल सत्ता में भागीदारी के लिए आए।