श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पंजाब में चार नगर कीर्तन निकाले जाएंगे, जो सभी जिलों से होते हुए श्री आनंदपुर साहिब में संपन्न होंगे। इन नगर कीर्तनों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
इसी के मद्देनजर पहली बार पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि जहां-जहां से यह नगर कीर्तन निकलेंगे, उस दिन वहां मांस, शराब और तंबाकू की दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी। इन आदेशों का अनुपालन सभी जिलों के डीसी व एसपी सुनिश्चित करवाएंगे। इससे संबंधित सभी आयोजनों को सफल बनाने के राज्य सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग ने बीड़ा उठाया हुआ है। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, पर्यटन मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद और विभाग के सलाहकार दीपक बाली ने आला अफसरों के साथ सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया है। इसी दौरान यह निर्णय लिया गया है कि सभी जिलों के डीसी और एसपी को नगर कीर्तनों की पूरी रूपरेखा साझी कर दी जाएगी ताकि तय नियमों के अनुसार ही नगर कीर्तन निकाले जाएं और सभी आदेशों का पूरी तरह पालन हो।
नगर कीर्तनों का रूट मैप
पहला नगर कीर्तन : 19 नवंबर को श्रीनगर से शुरू होगा। जम्मू, पठानकोट और होशियारपुर से होता हुआ श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
दूसरा कीर्तन : 20 नवंबर को गुरदासपुर से चलेगा। बटाला, बाबा बकाला, अमृतसर, श्री खडूर साहिब, तरनतारन, श्री गोइंदवाल साहिब, कपूरथला, जालंधर, फगवाड़ा, बंगा, बलाचाैर, नवांशहर, रोपड़ होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
तीसरा कीर्तन : 20 नवंबर को फरीदकोट से शुरुआत होगी। फिरोजपुर, मोगा, जगरांओ, लुधियाना, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़, सरहिंद, श्री फतेहगढ़ साहिब, चमकौर साहिब, रोपड़ होते हुए श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
चौथा कीर्तन : 19 नवंबर को तलवंडी साबो से होगा आगाज। तख्त श्री दमदमा साहिब, बठिंडा, बरनाला, संगरूर, पटियाला, राजपुरा, बनूड़, जीरकपुर, मोहाली, रोपड़ से होता हुआ 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा।
भव्य होगा आयोजन
23 से 25 नवंबर तक होने वाले मुख्य आयोजनों के दौरान श्री आनंदपुर साहिब नगर को सफेद रंग से रंगा जाएगा, जो पवित्रता और शांति का प्रतीक है।
वाहनों की पार्किंग के लिए 29 स्थानों की पहचान की गई है और आयोजन के दौरान ये सभी पार्किंग स्थल सक्रिय रहेंगे।
श्रद्धालुओं को पवित्र स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिए एक समर्पित शटल बस सेवा चलाई जाएगी।
1 नवम्बर से 18 नवम्बर तक पंजाब के सभी जिलों में लाइट एंड साउंड शो आयोजित किए जाएंगे, जिनमें गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और दर्शन को प्रदर्शित किया जाएगा।
गुरु साहिब के पावन चरणों से जुड़े नगरों में कीर्तन दरबार भी होंगे।
श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु ‘चक्क नानकी’ नामक टेंट सिटी बनाई जाएगी, जिसमें प्रतिदिन 15 हजार श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी।
इस पवित्र नगरी में सर्व धर्म सम्मेलन, प्रदर्शनी और ड्रोन शो भी आयोजित किए जाएंगे, जो गुरु साहिब के जीवन और दर्शन को उजागर करेंगे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal