श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने चरिथ सेनानायके को राष्ट्रीय टीम का नया मैनेजर नियुक्त किया. वे असांका गुरुसिन्हा की जगह लेंगे जिन्हें आईसीसी ने सेंट लूसिया में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में भूमिका के लिए निलंबित किया है.
श्रीलंका के दोष स्वीकार करने के बाद हुई आईसीसी की जांच के बाद इस महीने की शुरुआत में गुरुसिन्हा, मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघे और कप्तान दिनेश चांदीमल को निलंबित किया गया. ये तीनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान टीम से दूर रहे. श्रीलंका ने यह श्रृंखला 2-0 से जीती.
एसएलसी के बयान के अनुसार, पूर्व टेस्ट सलामी बल्लेबाज सेनानायके की नियुक्ति 25 जुलाई से 30 सितंबर तक होगी. एसएलसी ने बयान में कहा कि सेनानायके एशिया कप की समाप्ति तक राष्ट्रीय टीम के मैनेजर के रूप में काम करेंगे जो सितंबर 2018 में खेला जाएगा. सेनानायके पहले भी टीम मैनेजर की भूमिका निभा चुके हैं. उन्हें हालांकि 2014 में इस पद से हटा दिया गया था. बाद में उन्हें ए टीम के विदेशी दौरों का प्रभारी बनाया गया.