श्रीलंका की टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी में पहुंच गई गुवाहाटी, लेकिन मैच पर CAA का साया बरकरार…

 वेस्टइंडीज सीरीज के बाद लंबा ब्रेक लेने वाली भारतीय टीम रविवार (5 जनवरी) को साल का पहला मैच खेलेगी. भारतीय टीम इस साल अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) करेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. इस शहर में नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन चल रहा है. बीसीसीआई और असम क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए) स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. एसीए ने यह भी कहा है कि सबकुछ नियंत्रण में है और मैच होगा.

श्रीलंका की टीम लसिथ मलिंगा की कप्तानी में गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई है. वह शुक्रवार को नेट प्रैक्टिस करेगी. एसीए के अध्यक्ष रोमेन दत्ता ने कहा, ‘पुलिस सुरक्षा की जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है और सब कुछ नियंत्रण में है. हां, यह सही है कि पहले यहां विरोध प्रदर्शन हुआ था, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हमने स्टेडियम और दोनों टीमों की सुरक्षा पुलिस को सौंप दी है और वह स्थिति पर नजर रखे हुए हैं ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.’

भारतीय टीम के गुवाहाटी पहुंचने को लेकर जरूर दो तरह के बयान आए. दत्ता के मुताबिक भारतीय टीम शुक्रवार सुबह आ रही है लेकिन भारतीय टीम प्रबंधन ने इस बात की पुष्टि की है कि टीम गुरुवार रात को पहुंचेगी. दत्ता ने गुरुवार को कहा, ‘भारतीय टीम कल सुबह आएगी.’

नए साल में यह भारत की पहली सीरीज है, जिसके साथ वो इसी साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियां करनी चाहेगी. भारतीय टीम इस सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. भारत और न्यूजीलैंड जनवरी-फरवरी में टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेंगी.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com