अयोध्या। श्रीराममंदिर निर्माण के लिए गुरुवार को रंगमहल में आयोजित निधि समर्पण कार्यक्रम में महंत रामशरण दास ने एक लाख 11 हजार का चेक सौंपा। इस दौरान कार्यक्रम में श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि भगवान श्रीराम हिंदुस्तान को जोड़ने वाले तत्व हैं। इस अभियान ने यह सिद्ध भी किया है।
उन्होंने कहा कि श्रीराममंदिर निर्माण के लिए उम्मीद से अधिक सहयोग मिल रहा है। समाज का उत्साह चरम पर है। लेह, लद्दाख, मिजोरम, अरुणाचल व मेघालय से भी सहयोग मिल रहा है जो यह साबित करता है कि श्रीराम देश को जोड़ते हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वाक्य राम सब में हैं, राम सबके हैं, और राममंदिर, राष्ट्रमंदिर है… इस अभियान में यह सिद्ध भी हो रहा है।
रंगमहल के महंत रामशरण दास ने कार्यक्रम में श्रीराय को एक लाख 11 हजार की समर्पण निधि सौंपी। उन्होंने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि सदियों की आकांक्षा पूरी हो रही है और भव्य मंदिर के निर्माण में हमें सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। इस दौरान ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।