पयर्टन विभाग, संस्कृति विभाग द्वारा 29 अगस्त से एक नवंबर के बीच जन-जन के राम रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत उप्र संगीत नाटक अकादमी द्वारा श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता का आयोजन होगा। अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, विन्ध्यांचल, चित्रकूट, बिठूर, गाज़ियाबाद, मथुरा, गढ़मुक्तेश्वर, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ आदि स्थानों पर यह आयोजन किया जायेगा ।
श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता में 10 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे। श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता में प्रतिभागी चौपाई, छन्द व सोरठा आदि के गान कर सकते हैं, जिसकी अवधि लगभग चार मिनट निर्धारित की गई है। क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता में क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रादेशिक स्तर पर पुनः कराई जाएगी। प्रादेशिक स्तर पर श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दस रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को सात हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 5,000 रुपये व तीन सांत्वना पुरस्कार के लिए प्रत्येक प्रतिभागी को 1,000 रुपये प्रदान किया जाएगा।
श्रीरामचरितमानस गान प्रतियोगिता के साथ ही श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन क्षेत्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर होगा । क्षेत्रीय स्तर पर श्रीरामचरितमानस ग्रन्थ पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागी को 20 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित श्रीरामचरितमानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं दो सांत्वना पुरस्कार के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त सभी प्रतिभागियों की प्रतियोगिता प्रादेशिक स्तर पर पुनः कराई जाएगी। प्रादेशिक स्तर पर श्रीरामचरितमानस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दस हजार रुपये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को सात हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को पांच हजार रुपये व तीन सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक को एक हजार रुपये प्रदान किया जाएगा।