श्रीदेवी को दुनिया से गए हुए 1 साल होने वाला है। लेकिन आज भी सभी उनके निधन से सदमे में हैं। अब हाल ही में माधुरी ने श्रीदेवी को लेकर कुछ बातें बताईं। माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान श्रीदेवी से हुई आखिरी मुलाकात के बारे में बताया। माधुरी ने कहा, हम दोनों आखिरी बार मनीष मल्होत्रा की बर्थडे पार्टी में शामिल थे। श्रीदेवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी के साथ आई थीं। वो उस दौरान बहुत खुश थीं।’
माधुरी ने आगे कहा, ‘श्रीदेवी का यूं चले जाना बताता है कि लाइफ कितनी छोटी होती है। इसलिए ये जरूरी है कि हम हर एक दिन को अच्छे से जिएं। अपने परिवारवालों और बच्चों को पूरा समय दें क्योंकि आपको पता नहीं कल क्या होने वाला है।’
माधुरी की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही वो टोटल धमाल में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ अजय देवगन, अनिल कपूर, अरशद वारसी, जावेद जाफरी लीड रोल में हैं। इसके साथ ही माधुकी ‘कलंक’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म के लिए पहले श्रीदेवी को फाइनल किया था, लेकिन उनके निधन के बाद माधुरी को इस रोल के लिए फाइनल किया।
माधुरी बोलीं- यह काफी शॉकिंग था…
इस बारे में जब माधुरी से बात की तो उन्होंने कहा, ‘जो कुछ भी हुआ उसे एक्सेप्ट करने में काफी समय लगा। यह काफी शॉकिंग था। जब मेरे पास इस फिल्म का ऑफर आया तो मैंने कहा कि आप मुझसे ये रोल करवाना चाहते है? माधुरी ने आगे कहा कि एक इंसान के तौर पर यह आसान नहीं था। एक एक्टर के तौर पर आपको रोल और स्क्रिप्ट का पता होता है। यह काफी अलग चीजें होती है। लेकिन सच्चाई को स्वीकार करना कठिन होता है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal