बॉलीवुड में आए दिन कोई ना कोई घटनाएँ होती रहती हैं। कई घटनाओं से आम लोगों का जीवन भी बहुत प्रभावित होता है। जैसे हाल में घटित घटना श्रीदेवी की मौत से ना केवल बॉलीवुड बल्कि आम लोगों के जीवन पर भी काफ़ी असर पड़ा था। आपको जानकार काफ़ी हैरानी होगी कि श्रीदेवी के भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में फ़ैन हैं। श्रीदेवी की मौत से उन सभी को काफ़ी दुःख पहुँचा था। आज भी कुछ लोग श्रीदेवी के मौत के ग़म को भूल नहीं पाए हैं।श्रीदेवी के बारेमे कहा जाता है कि वह पहली ऐसी महिला ऐक्ट्रेस थीं जिन्हें सुपरस्टार का दर्जा मिला हुआ था। हालाँकि अब श्रीदेवी हमारे बीच नहीं रहीं लेकिन लोगों के दिलों में उनकी यादें हमेशा के लिए जीवित हैं, उनकी मौत के बाद धीरे-धीरे उनसे जुड़ी हुई बातें और राज सामने आ रहे हैं। श्रीदेवी एक ऐसी स्टार थीं जिनकी वजह से कितने लोगों की ज़िंदगी बदल गयी है। श्रीदेवी को चाहने वालों की कोई कमी नहीं है। भारत में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो श्रीदेवी को पसंद नहीं करता होगा। आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी श्रीदेवी के ख़ूब चाहने वाले थे।
आपकी तरह दिखती हूँ इसीलिए हुई फ़ेमस:
धीरे-धीरे बॉलीवुड और टीवी जगत से जुड़ी हुई हस्तियाँ सामने आ रही हैं और श्रीदेवी से जुड़ी हुई बातें और उनके साथ काम के अपने तजुर्बे के बारे में बता रही हैं। हाल ही में टीवी जगत की एक मशहूर ऐक्ट्रेस दीपिका सिंह ने भी ऐसा ही कुछ किया। दरअसल दीपिका सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने श्रीदेवी की फ़ोटो के साथ लिखा है कि मेरी कामयाबी की वजह आप थीं। मेरे कई फ़ैन्स को यह लगता है कि मैं आपकी तरह दिखती हूँ और इसी वजह से मैं फ़ेमस हुई हूँ। शायद इसी वजह से मुझे टीवी में पहला ब्रेक भी मिला।
आपने दिया था मुझे आशीर्वाद:
आपको बता दें दीपिका सिंह श्रीदेवी की बहुत बड़ी फ़ैन थीं, सभी की तरह इन्हें भी अपनी चहेती कलाकार से मिलने का शौक़ था। दीपिका सिंह ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है कि पहली बार मेरी मुलाक़ात आपसे सिंगापुर में उस समय हुई थी जब हम दिया बाती की शूटिंग कर रहे थे। उसी समय आपने मुझे आशीर्वाद भी दिया था। आज भी मुझे आपकी वो मदहोश कर देने वाली मुस्कान याद है। मैं बहुत ही ज़्यादा दुखी हूँ, आपकी आत्मा को शांति मिले।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दीपिका ने सन 2014 में दिया और बाती हम के निर्देशक राज गोयल से शादी कर ली थी। दीपिका और राज का एक बच्चा भी है।जब दीपिका प्रेगनेंट थीं तो उस समय उन्होंने शो से ब्रेक ले लिया था। लेकिन अब ख़बर आ रही है कि वह बहुत ही जल्द एक बार फिर से वापसी करने वाली हैं। बताया जा रहा है कि प्रेगनेंसी के बाद दीपिका ने अपने फ़िगर को एक बार फिर ख़ूबसूरत बना लिया है। दीपिका के फ़ैन्स उन्हें टीवी पर देखने के लिए उतावले ओ रहे हैं।