श्रीदेवी की जिंदगी से सब वाकिफ हैं, लेकिन ‘चांदनी’ की लाइफ के इन 10 दिनों के बारे में तो शायद पति बोनी कपूर भी नहीं जानते होंगे…
एक मई 1993…’रूप की रानी’ ने पहली बार चंडीगढ़ में कदम रखा तो उन्हें खुद भी नहीं पता था कि ये ट्रिप उनकी जिंदगी के यादगार लम्हें बन जाएंगे। श्रीदेवी चंडीगढ़ में मूवी ‘चांद का टुकड़ा’ की शूटिंग करने के लिए दस दिन रुकी थीं।
इस दौरान उन्होंने हरियाणा के पूर्व मंत्री विनोद शर्मा के घर सेक्टर-9 में डिनर किया था। इस डिनर की होस्ट पूर्व मंत्री शर्मा की पत्नी शक्ति रानी शर्मा ने अमर उजाला संग वो डिनर के ढाई घंटे के यादगार पल साझा किए। बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी ने सिटी में वो दस दिन हर शहरवासी के दिल के बेहद करीब हैं।
शक्ति रानी बतातीं हैं कि जब चांद का टुकड़ा फिल्म की कास्ट खासकर श्रीदेवी, सलमान खान और सावन कुमार उनके घर आए तो बेहद आम इंसान बन कर आईं। उनमें कोई सेलीब्रिटी वाला घमंड नहीं था। यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई। इस फिल्म की शूटिंग रॉक गार्डन में हुई थी।
डिनर में पंजाबी खाना बेहद पसंद किया था…
उन्होंने बताया कि 1993 में जब श्रीदेवी सिटी में आईं थीं तो उन्हें घर पर आमंत्रित किया था। इस डिनर में श्रीदेवी को उन्होंने पंजाबी डिश ही परोसी थीं, जिसे अदाकारा ने बेहद पसंद किया था। शक्ति रानी ने बताया कि उन्हें यह पल आज भी याद हैं। उस डिनर के बाद वे जब तक श्रीदेवी शहर में रहीं, वे हर दिन उनसे मिलीं थीं।
बहुत अच्छी दोस्त बन गई थीं
शक्ति रानी बताती हैं कि चंडीगढ़ से जाने के बाद श्रीदेवी उन्हें भूली नहीं। उनसे मेरी अच्छी दोस्ती हो गई थीं और वे मुंबई और चेन्नई में भी उनसे मिली थीं। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी के निधन का अभी तक यकीन नहीं हो रहा है, वह बेहद खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा थीं।
अच्छी इंसान थीं श्रीदेवी
उन्होंने बताया कि अपनी फेवरेट अदाकारा को डिनर करवाने उसके फैन के लिए एक सपने जैसा है। ऐसा ही कुछ मेरे साथ हुआ। उनके लिए डिनर बनाने में मुझे बेहद खुशी हुई। यह पल आज याद करके मुझे बेहद रोना आया कि इतनी खूबसूरत अदाकारा को हमने खो दिया है।
रॉक गार्डन में खूब गप्पे मारती थीं नेकचंद जी के साथ
चांद का टुकड़ा फिल्म की दो दिन की शूटिंग रॉक गार्डन में भी हुई। इस दौरान अभिनेत्री श्रीदेवी रॉक गार्डन के रचयिता नेकचंद से भी मिली थीं। पद्मश्री नेकचंद के बेटे अनुज सैनी ने बताया कि जब भी शूटिंग से श्रीदेवी फ्री होती थीं, तो वे उनके पिता के साथ खूब गप्पे मरती थीं।
शिवालिक व्यू के स्वीट शूट में रहीं सात दिन
उस जमाने में सिटी का एक मात्र मशहूर होटल था शिवालिक व्यू सेक्टर-17, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपनी स्टार कास्ट सलमान खान एवं निर्देशन सावन कुमार के साथ स्टे किया। उस समय शिवालिक व्यू के जीएम रहे शशि कपूर ने बताया कि चांद का टुकड़ा फिल्म की शूटिंग में श्रीदेवी उनके होटल की स्पेशल गेस्ट थीं। वे बेहद खूबसूरत और आम जिंदगी जीने वाली थीं। उन्होंने बताया कि वे होटल में बेहद साधारण सा खाना खाती थीं, खासकर उबली सब्जियां ही वे अपने कमरे में मंगवाती थीं।
चंडीगढ़ की खूबसूरती की दीवानी हो गईं थीं
फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर राज जुनेजा ने बताया कि श्रीदेवी शहर में एक बार ही आई थीं। इस दौरान उन्हें चंडीगढ़ से खास लगाव हो गया था। उन्होंने कहा कि श्रीदेवी बेहद अच्छी और शानदार अदाकार थीं।
लुधियाना में श्रीदेवी ने डांस परफार्मेंस दी थीं
1994 में लुधियाना में पंजाब पुलिस विभाग की ओर से श्री देवी नाइट कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी ने डांस परफार्मेंस दी थीं। इस मंच पर सिंगर और कंपोजर नरेश जैकब ने उनके साथ मंच साझा किया था। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में अदाकारा के साथ बिताया वह पल उन्हें हमेशा याद है और रहेगा। वे बेहद खूबसूरत अदाकारा था। उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी है।