बॉलीवुड की पहली लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी का आज दोपहर 3.30 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा। श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को आखिरी दर्शन के लिए अंधेरी के सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है।उनके अंतिम संस्कार को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उनके निधन से पूरा माहौल गमगीन है हर तरफ मातम और सन्नाटा पसरा हुआ है। अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में फैन्स का जमावड़ा है।
सुपरस्टार होने के बाद भी श्रीदेवी की एक ऐसी इच्छा थी जिसे वह हमेशा पूरा करना चाहती थीं। यहां तक कि उनकी यह इच्छा कई बार इंटरव्यू के दौरान भी बातों में नजर आयी। श्रीदेवी को सफेद रंग बेहद पसंद था। वे अपने परिवार वालों और करीबियों से कहती थीं कि मेरे आखिरी वक्त में सबकुछ सफेद हो। यही वजह है कि उनकी अंतिम यात्रा में इस्तेमाल होने वाली हर चीज को सफेद रखा जा रहा है।