उज्जैन- भगवान श्री महाकालेश्वर की श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में श्रावण की दूसरी सवारी धूमधाम से निकलेगी। सवारी मन्दिर स्थित सभा मण्डप से विधिवत पूजन-अर्चन पश्चात् शाम 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। मन्दिर से सवारी रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर भगवान महाकालेश्वर का शिप्रा के जल से अभिषेक करने के उपरान्त सवारी निर्धारित मार्गों से होते हुए महाकालेश्वर मन्दिर पहुंचेगी।

श्रावण-भादौ माह में निकलने वाली सवारियों में सावन माह में तीसरी सवारी 8 अगस्त, चौथी सवारी 15 अगस्त को तथा भादौ माह में पांचवीं सवारी 22 अगस्त व अन्तिम छठी शाही सवारी 29 अगस्त को नगर भ्रमण पर निकलेगी।
भगवान श्री महाकालेश्वर संतरों की तो कभी मुंडों की माला धारण करेंगे यही नहीं भगवान को नागफनी के कुंडल भी सुशोभित करवाए जाऐंगे। भस्म आरती के बाद मंदिर के नैवेद्य कक्ष में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन होगा। जिसके बाद कोटितीर्थ कुंड के पास स्थित श्री कोटेश्वर महादेव का पूजन होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal