श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की कमान अनुभवी सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता संतोष गंगवार को दी गई है. उन्होंने कल ही राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली थी. 2019 में बरेली सीट से वे 8वीं बार सांसद चुने गए. 1989 से 2009 और 2014 से गंगवार लगातार बीजेपी के सांसद हैं. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे संतोष गंगवार ने पहला लोकसभा चुनाव 1989 में लड़ा और जीता था.