श्रद्धा मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपने की याचिका दिल्ली HC में हुई खारिज.. 

श्रद्धा मर्डर केस की जांच सीबीआई को सौंपने की याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो गई है। मंगलवार को अदालत ने उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें इस जघन्य हत्याकांड की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से कराए जाने की मांग की गई थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा और जस्टिस सुब्रमण्यम प्रसाद ने कहा कि दिल्ली पुलिस अपनी जांच कर रही है और अदालत इस जांच की निगरानी नहीं करेगी।

अदालत ने याचिकाकर्ता पर जुर्माना भी लगाया लेकिन जुर्माना राशि नहीं बतायी। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रह्मण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि यह प्रचार हित याचिका है तथा याचिका में एक भी सही आधार नहीं है। याचिका में आरोप लगाया गया था कि जिन स्थानों से शव के टुकड़े बरामद हुए हैं वहां मीडिया और लोगों की मौजूदगी के कारण सबूतों से छेड़छाड़ हुई। उसने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच के हर कदम पर मीडिया को हर जानकारी बतायी तथा कानून में इसकी मंजूरी नहीं है।

इधर दिल्ली पुलिस ने अदालत को बताया कि इस केस में 80 फीसदी जांच पूरी हो चुकी है। दिल्ली पुलिस की तरफ से अदालत में कहा गया, ’80 फीसदी जांच पूरी हो चुकी है। केस की जांच वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।’ इस केस के आरोपी आफताब आरीफ पूनावाला की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेशी हुई है। पुलिस की पांच दिनों की कस्टडी खत्म हो रही थी जिसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने आफताब की कस्टडी 4 दिनों के लिए फिर बढ़ा दी है। 

आफताब ने सुनवाई के दौरान कबूल किया है कि उसने श्रद्धा की हत्या की है। उसने कहा है कि गुस्से में आकर उसने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या की थी। 28 साल के आफताब ने अदालत से कहा कि वो दिल्ली पुलिस के साथ जांच में सहयोग कर रहा है और उसने उन जगहों के बारे में भी पुलिस को बताया है जहां उसने श्रद्धा के अंगों को फेंका था। 

आफताब के वकील ने कही यह बात
आफताब के वकील अविनाश के मुताबिक, पुलिस ने आफताब की कस्टडी बढ़ाए जाने की मांग की। जांच अधिकारी को आफताब ने तालाब का एक स्केच दिया है अब पुलिस आफताब को आगे की जांच के लिए वहां ले जाने की तैयारी में है। वकील के मुताबिक, आफताब ने अदालत से कहा कि वो पुलिस को सहयोग कर रहा है और पुलिस भी उससे अच्छा व्यवहार कर रही है। उसने कहा कि वो झूठ नहीं बोल रहा है और ना ही पुलिस को बरगला रहा है। 

यह है पूरा मामला

आफताब को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा और फिर उन्हें विभिन्न हिस्सों में कई दिनों तक फेंकता रहा। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला  ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com