श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर लोधी के दर्शन कराने को सरकार फ्री बसें चलाएगी। पर्यटन मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने इस संबंध में पर्यटन और ट्रांसपोर्ट विभागों के अधिकारियों के साथ मीटिंग की।
चन्नी ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पहल पर पर्यटन और ट्रांसपोर्ट विभाग यह सुविधा देंगे। इसके तहत पांच से बारह नवंबर तक 1500 बसें श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर लोधी लेकर जाएंगी।
कहां से कौन सी बस ने किस दिन जाना है, यह सारा शेड्यूल डिप्टी कमिश्नर और एसडीएम को भेज दिया गया है। राज्य भर से लोगों को दर्शन करवाने के लिए हर शहर, विधानसभा हलके को शहरी व ग्रामीण इलाकों के लिए बसें अलॉट की गई हैं।
550वें समागम के बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए विभाग ने टोल फ्री हेल्पलाइन शुरू की है। समागम के बारे में जानकारी लेने को टोल फ्री नंबर 1800-1800550 पर संपर्क किया जा सकता है। मीटिंग में प्रमुख सचिव विकास प्रताप और डायरेक्टर मालविंदर सिंह भी मौजूद थे।