मसाला किंग धर्मपाल गुलाटी के निधन के बाद उनके चाहने वाले अपने-अपने तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ग्राफिक्स डिजाइनर वरुण टंडन भी उन्हें में से एक हैं, जिन्होंने एमडीएच मसाले से ही धर्मपाल गुलाटी की एक तस्वीर तैयार की है। वरुण ने बताया कि इस तस्वीर को तैयार करने में उन्हें पूरे आठ घंटे लगे हैं।

पहले सफेद कागज में उनका चित्र उकेरा। उसके बाद एमडीएच के किचन किंग मसाले को चिपका दिया। वरुण ने बताया कि धर्मपाल उद्यमिता के एक रोल मॉडल थे। उन्होंने अपने छोटे से उत्पाद को मेहनत से शिखर तक पहुंचा दिया। वरुण पोर्टेट बनाने में माहिर माने जाते हैं।
वरुण ने इससे पहले वह हॉकी के लीजेंड बलबीर सिंह सीनियर की तस्वीर हॉकी व बॉल से, महात्मा गांधी की तस्वीर नमक से, जसपाल भट्टी की तस्वीर स्माइली स्टीकर से और ली कार्बूजिए की तस्वीर सीमेंट से बना चुके हैं।
वरुण चंडीगढ़ में लगने वाली प्रदर्शनियों में भाग लेते रहते हैं। सात साल तक वह चंडीगढ़ में ही रहे हैं। साल 2015 में वह जालंधर चले गए और वहीं पोर्टेट बनाना सीखा। बता दें कि मसाला ब्रांड एमडीएच के मालिक ‘महाशय’ धर्मपाल गुलाटी का गुरुवार सुबह निधन हो गया है। वे 98 साल के थे।
खबरों के मुताबिक, गुलाटी का पिछले तीन हफ्तों से दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। गुरुवार सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उन्होंने सुबह 5:38 बजे अंतिम सांस ली। इससे पहले वे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। हालांकि बाद में वे ठीक हो गए थे। पिछले साल उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal