जिला पंचायत अध्यक्ष कविता मीणा के घर पर बीती रात डकैतोंं ने हमला बोला। घर मेंं जिपं अध्यक्ष के ससुर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद रावत सहित परिवार के 5 सदस्योंं को बंधक बनाकर 50 मिनट तक बदमाशोंं ने लूटपाट की। चड्ढी बनियान में आए सात बदमाश 41 तोला सोना, 6 किलो चांदी व 30 हजार रुपए से ज्यादा की नगदी लेकर भाग गए। घटना शुक्रवार-शनिवार की रात 1 से 2 बजे के बीच हुई। ढाई बजे एसपी, एएसपी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा, लेकिन डकैतों का कोई सुराग नहीं लग सका।
जैदा-सलापुरा बायपास, राजीव गांधी स्कूल के सामने स्थित जिपं अध्यक्ष के घर पर बदमाशों ने धावा बोला। बदमाशों ने घर के बाहर झोपड़ी में रहने वाले दो नौकर सूरज व रामअवतार आदिवासी को बांध दिया। दो बदमाश नौकरों के पास घर के बाहर निगरानी करने खड़े रहे। बाकी पांच बदमाश दीवार के सहारे दो मंजिला मकान की छत पर चढ़े। वहां एल्युमिनियम जाली को तोड़कर कमरे में घुसे, जिसमें जिपं अध्यक्ष का भतीजा आशीष सोया हुआ था।
मकान में घुुसे सभी पांच बदमाश चड्ढी-बनियान में थे। एक के चेहरे पर नकाब था। उन्होंने सोते हुए आशीष को उठाया और मकाते हुए कहा कि जैसा हम कहते चलें, वैसा करते जाओ नहीं तो बुरा होगा। इसके बाद बदमाशों ने आशीष के मोबाइल से मूलचंद रावत (जिपं अध्यक्ष के ससुर) को फोन लगाकर कमरे का दरवाजा खुलवाया।
मूलचंद को बदमाशों ने पकड़ लिया। इसके बाद दूसरे कमरे में सो रहीं जिपं अध्यक्ष कविता मीणा की जेठानी सुनीता, भतीजी आकांक्षा व आशीष की पत्नी को बदमाशों ने अपने कब्जे में लिया। सबको एक कमरे में बंदकर बदमाशों ने मकाना शुरू किया। इस बीच मूलचंद रावत ने विरोध किया तो एक बदमाश ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal