हम सभी जानते हैं कि शिल्पा शेट्टी एक बेहतरीन डांसर हैं लेकिन शिल्पा कितनी बेहतरीन बैली डांसर इस बात का अंदाजा आपको यह वीडियो देखकर लग जाएगा। डांस रियलिटी शो सुपर डांसर चैप्टर 2 का शनिवार को फिनाले शो प्रसारित किया गया। शो के दौरान सुपर डांसर की जज शिल्पा शेट्टी ने जबरदस्त परफॉमेंस दी।
शिल्पा शेट्टी ने फिनाले में ‘लैला मैं लैला’ पर ऐसा बैली डांस किया कि शो पर मौजूद गेस्ट वरुण धवन ने जमकर तालियां बजाईं। फिर क्या था शिल्पा के डांस का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। हर कोई सिर्फ यही कहता रहा कि ऐसा डांस तो सनी लियोन भी रईस में नहीं कर पायी थी। इस वीडियो 3 लाख से ज्यादा बार देखा भी जा चुका है।
शिल्पा की परफार्मेंस के बाद वरुण ने उन्हें गोद में उठा लिया। आपको बता दें कि शो में वरुण धवन बतौर गेस्ट जज आए थे, उन्होंने ‘तमा तमा लोगे’ गाने पर डांस के साथ रंधावा के पंजाबी गाने के साथ परफॉमेंस पूरी की।
शिल्पा ने सुपरडांसर के फिनाले में डांस के जौहर दिखाए, और साबित कर दिया कि वे डांस और फिटनेस के मामले में नंबर वन हैं। शिल्पा को असली पहचान फिल्म ‘शूल’ के गाने ‘मैं आई हूं यूपी बिहार लूटने..’ से मिली। इस गाने पर उन्होंने जबरदस्त डांस किया था जिसके बाद शिल्पा डांस क्वीन बन गईं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal