शेव रखने के ये 10 बड़े फायदे जानकर आप कभी भी शेव नहीं कराएंगे…

शुरुआती दौर में कुछ अलग तरीके के फैशन को वरीयता दी जाती थी। उस समय लोग दाढी की वजाय बाल ज्यादा बढ़ाया करते थे, अपने पुरानी फिल्मों में भी जरूर देखा होगा कि उस समय के एक्टर्स के पूरे कान तक बालो से ढके हुआ करते थे। और लड़कियों को भी दाढी वाले नही बल्कि चिकनी क्लीन शेव वाले ही लड़के पसंद आया करते थे। और ऐसा सिर्फ भारत मे ही नही बल्कि विदेशों में भी था। लेकिन समय के साथ- साथ सबकुछ बदलता हैं चाहे वो दाढी का फैशन ही क्यों ना हो। अब लड़कियों को भी दाढी वाले लड़के ही पसंद आते हैं और लड़के भी अपनी दाढी पर कुछ अतिरिक्त ध्यान देने लगे हैं , तरह तरह के ऑयल्स इस्तेमाल कर के दाढी को घनी व काली बनाते हैं। पिछले साल का नवंबर तो “नो शेव नवंबर” के नाम से जाना जाता हैं, सोशल मीडिया पर इसको एक त्योहार की तरह मनाया गया जहाँ पर लोगो ने हैशटैग के जरिए अपनी अपनी तस्वीरे अपलोड की। तो फिर नवंबर अब दुबारा आ ही गया है तो इस बार भी ऐसा ही कुछ जरूर होना चाहिए। दाढी रखने के कुछ अपने ही फायदे होते हैं, तो अगर आप भी दाढी रखना पसंद करते हैं तो इस पोस्ट को जरूर ध्यान से पढ़े, क्योंकि ये सिर्फ आप ही के लिए हैं…

1- अल्ट्रावायलेट किरणों से रक्षा

दाढी रखने से सिर्फ़ आपकी पर्सनालिटी में ही सुधार नही आता है बल्कि ये आपको उल्ट्रावॉइलेट किरणों से भी बचाती हैं । और जिनके चेहरे पर एजिंग के निशान होते हैं ये उसे भी कवर करती है, एवं साथ ही साथ मे ये आपकी उम्र को भी छुपाने में मदद करती हैं।

2- एलर्जी से बचाती है
आपकी बढ़ी हुई दाढी लड़कियों को तो इम्प्रेस करती ही हैं लेकिन ये आपको रोड पर उड़ रही धूल के परागकणों से होने वाली एलर्जी से भी बचती हैं।

3- इस समय तेजी से बढ़ती है दाढ़ीदाढी को बढ़ाना आमतोर पर कठिन माना जाता हैं लेकिन बाजार में मिल रहे बहुत से प्रोडक्ट्स इस काम को आसान कर देते हैं। लेकिन दाढी रात के समय मे बड़ी तेजी से बढ़ती हैं।

4- अगर शेविंग करना बंद कर दें तो क्या होगा

अगर आप अपनी दाढी कटाना बंद कर देते हैं तो आपकी दाढी लगभग 7.5 मीटर तक बढ़ सकती हैं, लेकिन शायद ऐसा करना अकलमंदी नही होगी । इतनी बड़ी दाढी देख के तो लड़की इम्प्रेस नही डिप्रेस होगी और पास आने की जगह आपसे दूर भागेगी।अब हम आपको दाढी से जुड़े एक डर के बारे में बताते हैं…

5- पोगोनोफोबिया
जिस इंसान को दाढी बढ़ाने से डर लगता हो या फिर उसे दाढी से अलग ही प्रकार का कोई भय हो तो उसे पोगोनोफोबिया है । अगर किसी को ऐसी कोई परेशानी होती हैं तो उस समय उसकी हार्टबीट्स तेज़ होने लगेगी और वहुत पसीना आने लगेगा। वैसे डर तो उनको भी रहता हैं जिनकी दाढ़ी होती हैं कि कही उनको अपनी दाढी कटवानी न पड़ जाए।

6- दार्शनिक इसलिए रखते थे दाढ़ी

 समय में दाढ़ी, दार्शनिकों के प्रोफेशन का प्रतीक मानी जाती थी, इसलिए अगर आप उस दौर के दार्शनिकों की तस्वीरें देखेंगे तो आपको उनका लुक वैसा ही मिलेगा। अब हम दाढी को लेकर जो भी गलतफहमियां हैं उन्हें दूर कर देते हैं..

7- इस तरह नहीं बढ़ती दाढ़ी

अक्सर लोगो में ये गलतफहमी देखी गयी कि उनको लगता है कि शेविंग कराने से दाढी ज्यादा जल्दी आती हैं। लेकिन ये बात पूर्ण रूप से झूठ और गलत हैं। और आप भी ऐसी अफवाहों से दूर ही रहे और अपना टाइम और पैसा दोनो बचाये।

8- लड़कियों को दाढ़ी वाले लड़के आते हैं ज्यादा पसंद
एक सर्वे के अनुसार उन लड़कियों की संख्या ज्यादा हैं जिनको दाढी वाले लड़के ज्यादा पसंद होते हैं और शायद ये बात आपने अपने निजी जीवन मे भी जरूर महसूस की होगी। ये सुनकर आपको भी जरूर खुशी मिली होगी। ध्यान से पढ़िए क्या हैं से-एक्स और दाढ़ी के बीच मे संबंध

9- से-एक्स छोड़ देने पर दाढ़ी पर पड़ता है ये असर
अगर आप कुछ समय के लिए से-एक्स करना बंद कर देते है तो इसका असर आपकी दाढी पर पड़ता हैं। वो पहले के मुकाबले तेज़ी से बढ़ने लगती हैं।वैसे इस तरीके से दाढ़ी बढ़ाने वाले लोग दुनिया में बिरले ही होंगे।

10- शेविंग करने में खर्च कर देते हैं हम इतने पैसे

आपको ये जानकर शायद थोड़ा अजीब लगे लेकिन ये बात सिद्ध हुई हैं एक रिसर्च के अनुसार प्रति व्यक्ति अपने जीवन के 3350 घंटे सिर्फ शेविंग पर बर्बाद करता हैं। लेकिन शायद ऐसा इसलिए हैं क्योंकि इस वक़्त दाढी बढ़ाने का फैशन ज़ोरो पर हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com