इस हफ्ते बाजार में आई जबरदस्त गिरावट देखने को मिली थी। डेढ़ साल के बाद इस हफ्ते में एक दिन में सेंसेक्स 1,000 अंक की गिरावट आई थी। आज इस गिरावट पर रोक लग गई है। 19 जनवरी 2024 (शुक्रवार) को शेयर बाजार के मुख्य सूचकांक हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।
आज सेंसेक्स 612.91 अंक या 0.86 फीसदी की तेजी के साथ 71,799.77 अंक पर खुला और निफ्टी 164.90 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 21,627.20 अंक पर पहुंच गया।
खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 2003 शेयरों हरे और 288 शेयरों लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी पर टेक महिंद्रा, विप्रो, कोल इंडिया, एक्सिस बैंक और एलटीआईमाइंडट्री के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, इंडसइंड बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक टॉप लूजर है।
सेंसेक्स के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
सेंसेक्स की कंपनियों में टाइटन, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस और आईटीसी के स्टॉक बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। जबकि, इंडसइंड बैंक और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर है।
ग्लोबल मार्केट का हाल
एशियाई बाजारों में, सियोल और टोक्यो हरे निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई और हांगकांग में गिरावट देखी गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए।
वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.27 प्रतिशत गिरकर 78.89 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने गुरुवार को 9,901.56 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
रुपये में जारी गिरावट
आज डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे की गिरावट की वजह से खुला है। फॉरेक्स ट्रे़डर्स के अनुसार शेयर बाजार में आई तेजी के और डॉलर के निचले स्तर से भारतीय मुद्रा को समर्थन मिला।
इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में भारतीय करेंसी 83.15 पर खुली, फिर 83.16 पर फिसल गई। यह सुबह के सौदों में डॉलर के मुकाबले 83.14 पर कारोबार किया, जो पिछले बंद से 1 पैसे कम है। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे बढ़कर 83.13 पर बंद हुआ।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
