शेयर बाजार: सेंसेक्स 468 अंक गिरा, निफ्टी 22 हजार से नीचे

निफ्टी में 149 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। यह 21,947 पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के लिए होली के त्योहार की छुट्टी के बाद का कारोबार गिरावट के साथ शुरू हुआ। मंगलवार को मार्केट के खुलने के साथ ही बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) की सेंसेक्स में 468 अंक की गिरावट दर्ज की गई। इसी के साथ सेंसेक्स 72,363 पर आ गया। वहीं निफ्टी भी 149 अंकों की गिरावट के साथ 21,947 पर पहुंच गया।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से पावरग्रिड, मारुति, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाइटन के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ। बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक और टाटा मोटर्स के शेयर फायदे में रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में रहे।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को 3,309.76 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की शुद्ध रूप से बिकवाली की थी। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.01 प्रतिशत गिरकर 86.74 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

रुपया शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की बढ़त के साथ 83.32 प्रति डॉलर पर
दूसरी तरफ भारतीय रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरते हुए मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 29 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.32 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 83.33 प्रति डॉलर पर खुला और फिर चढ़कर 83.32 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद स्तर के मुकाबले 29 पैसे की बढ़त है। रुपया शुक्रवार को 48 पैसे की गिरावट के साथ अपने सर्वकालिक निचले स्तर 83.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.79 पर कारोबार कर रहा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com