विदेशी फंड की लगातार निकासी और वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझानों के कारण आज गुरुवार 9 नवंबर को शुरुआती कारोबार में शेयर बजार में गिरावट दर्ज की गई।
खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 47 अंक गिरकर 64,926 पर और निफ्टी 26 अंक फिसलकर 19,416.35 पर ट्रेड कर रहा है। हालांकि आज बैंक निफ्टी हरे निशान पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 43 अंक की तेजी के साथ 43,702 पर ट्रेड कर रहा है। BSE मिड कैप 45 अंक की तेजी के साथ 32,486 पर ट्रेड कर रहा है तो वहीं BSE स्मॉल कैप 36 अंक की तेजी के साथ 38,374 पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, विप्रो, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा मोटर्स टॉप गेनर रहे तो वहीं टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर टॉप लूजर रहे।
निफ्टी के अभी तक के टॉप गेनर और लूजर
एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, टाटा मोटर्स, अपोलो हॉस्पिटल, लार्सन, हीरो मोटोकॉर्प, पावर ग्रिड कॉर्प, मारुति सुजुकि के शेयर टॉप गेनर रहे तो वहीं टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट, टेक महिंद्रा, एचयूएल, ब्रिटानिया, इंफोसिस, रिलायंस, हिंडाल्को, सन फार्मा के शेयर टॉप लूजर रहे।
विदेशी बाजारों ने कैसा किया परफॉर्म?
एशियाई बाजारों में, सियोल, टोक्यो और शंघाई सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग निचले स्तर पर कारोबार कर रहा था। कल यानी बुधवार को अमेरिकी बाजार मिले-जुले रुख पर बंद हुए।
शुरुआती कारोबार में वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत चढ़कर 79.72 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 84.55 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
