सेंसेक्स 7 अंक गिरकर 33873 और निफ्टी 2 अंकों की कमजोरी के साथ 10401 पर कारोबार करते हुए देखा गया। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी बिकवाली दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है।
बैंकिंग शेयरों में 0.25 फीसदी की गिरावट
बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेस और एफएमसीजी शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव दिख रहा है। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी गिरकर 25,100 के करीब नजर आ रहा है।
रुपये की सपाट शुरुआत
डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 65.00 के स्तर पर खुला है। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 64.99 के स्तर पर बंद हुआ था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal