मुंबईः शेयर बाजार में आज यानी 9 मई को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 820 गिरकर 72,645 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, निफ्टी में भी 265 अंक की गिरावट देखने को मिल रही है, ये 22,036 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 21 में गिरावट और केवल 9 में तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी PSU बैंक, ऑटो और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के शेयरों को छोड़कर बाकी सभी सेक्टर्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। निफ्टी ऑटो में सबसे ज्यादा 1.58% की है।
कल फ्लैट बंद हुआ था शेयर बाजार
शेयर बाजार में कल यानी 8 मई को फ्लैट कारोबार देखने को मिला। सेंसेक्स 45 अंक की गिरावट के साथ 73,466 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 22,306 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 15 में गिरावट और 15 में ही तेजी देखने को मिली थी। BSE पर 2,133 शेयर चढ़े और 1,661 शेयर गिरे। 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं ऑयल और गैस में सबसे ज्यादा 1.7% की तेजी आई। ऑटो इंडेक्स 1.56% चढ़ा। एनर्जी 1.54% और मेटल 1.48% चढ़ा। वहीं निफ्टी बैंक में 0.55% की गिरावट रही।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
