शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। शुक्रवार को हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 221 अंकों की बढ़त के साथ खुला और 55056 के स्तर पर पहुंच गया। इतिहास में यह पहला मौका है जब सेंसेक्स ने 55000 का स्तर पार किया है। निफ्टी भी एक और रिकॉर्ड 16364 के करीब पहुंच गया है। सेंसेक्स 54,911 पर खुला, जबकि निफ्टी 16,385.70 पर खुला।
जल्द ही सेंसेक्स 221.2 अंक यानी 0.40% की तेजी के साथ 55,065.18 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 63.90 अंक (0.39% ऊपर) की बढ़त के साथ 16,428.30 पर रहा। मेटल और फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार करते नजर आए।। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मामूली तेजी देखी गई। माना जा रहा है कि बाजार में तेज रफ्तार निफ्टी को 16500 के स्तर तक ले जा सकती है। यदि निफ्टी 16500 के स्तर तक जाता है, तो इसका सबसे बड़ा फायदा निजी बैंकों और प्रमुख आईटी कंपनियों को होगा।