शेयर बाजार में जारी है तेजी

बुधवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार तेजी के साथ खुला है। आज दोनों एक्सचेंज बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। बीते दिन निफ्टी नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ है। 

आज सेंसेक्स 11.31 अंक या 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 73,068.71 अंक पर खुला। निफ्टी 12.50 अंक या 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ  22,209.50 अंक पर पहुंच गया।

खबर लिखते वक्त निफ्टी पर लगभग 1748 शेयर हरे और 554 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहा है। 

टॉप गेनर और लूजर स्टॉक

निफ्टी पर हिंडाल्को, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, एमएंडएम और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं,  जबकि हीरो मोटोकॉर्प, इंफोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा और अपोलो हॉस्पिटल्स के स्टॉक लाल निशान पर हैं। 

वैश्विक बाजार का हाल

एशियाई बाजारों में मिश्रित रुझान देखा गया, हांगकांग के हैंग सेंग और चीन के एसएसई कंपोजिट इंडेक्स में बढ़त दर्ज की गई, जबकि जापान का निक्केई 225 लगभग सपाट कारोबार कर रहा था। मंगलवार को यूरोपीय बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।

एक्सचेंज डेटा के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे, क्योंकि उन्होंने 1,335.51 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियां बेचीं।

रुपये में तेजी

आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की तेजी के साथ खुला है। इंटरबैंक विदेशी मुद्रा में रुपया 82.90 पर खुली और शुरुआती सौदों में ग्रीनबैक के मुकाबले 82.91 तक फिसल गई, जो पिछले बंद से 6 पैसे की बढ़त दर्शाता है। मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे बढ़कर 82.97 पर बंद हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com